फेसबुक पर सीएम पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा

फेसबुक पर सीएम पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा


फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। बांसगांव पुलिस ने भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार सिंह और आरएसएस के प्रभात राय की तहरीर पर केस दर्ज किया है।


पुलिस को दिए तहरीर में कौड़ीराम निवासी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने बीते 31 मार्च को अपने *फेसबुक एकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों का एक पोस्ट शेयर किया था। जिस पर आरडीएक्स एसआईईआर नाम से बने फेसबुक एकाउंट के यूजर ने अपशब्द पोस्ट किया। विरोध करने पर भाजपा नेता को भी फेसबुक पर ही गाली देने लगा। उनके मित्र कौड़ीराम निवासी प्रभात राय के फेसबुक एकाउंट पर भी एनएसयूआई के एक नेता ने हेडगेवार के बारे में अपशब्द कहा।