कोरोना को लेकर रहे सतर्क: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने में कुशीनगर में एक गिरफ्तार
कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैला दी कि धार्मिक स्थल गए लोगों को कोरोना का संक्रमण है। जानकारी होते ही पुलिस ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे अशांति फैलाने के मामले में चालान किया गया।
बगही निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवक द्वारा एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर फर्जी खबर शेयर किया गया था जिसमें लिखा गया था कि एक देवी स्थान पर गए 153 लोग कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हुई इस झूठी खबर पर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए और शिकायत पुलिस तक पहुंच गयी।
लोगों ने शिकायत की धार्मिक स्थल कई दिनों से बंद है। पटहेरवा पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद लोगो का आक्रोश कम हुआ। थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय कुमार सिंह का कहना है कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद शांति भंग की आशंका में उसे चालान किया जा रहा है।