हम भी इंसान हैं, हमें भी हो सकता है कोरोना

हम भी इंसान हैं, हमें भी हो सकता है कोरोना


हम भी इंसान हैं, हमे भी कोरोना हो सकता है। जब कोई साधन नहीं है तो हमें बेवजह क्यों बुलाया जा रहा है। एक तो पुलिस का डर ऊपर से कोरोना का। यह कहना है कि रेलवे के पुल अनुरक्षण कार्य (डीआरआई) में लगे कर्मचारियों का। जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर-9 स्थित इस कार्यालय में करीब 39 कर्मचारी कार्यरत हैं।


इसी में काम में लगे भगवंत पाण्डेय ने बताया कि सुबह ही एक्सईएन ने फोन कर सभी को कार्यालय बुलवा लिया और कहा कोई सहजनवा चला जाए तो कोई पिपराइच। कोई बढ़नी चला जाए तो कोई कैम्पियरगंज। उन्होंने बताया कि जब रेल सेवा ठप है और सड़क यातायात भी बंद है तो वह इन स्टेशनों पर कैसे जाएंगे। अगर कोई काम है तो मुख्यालय पर ही करा लें। कोई भी कर्मचारी काम से पीछे नहीं हट रहा है लेकिन पुलिस की इस सख्ती के बीच जब सब कुछ ठप है तो कोई कैसे फील्ड तक जाएगा। मना करने पर अधिकारी दबाव बना रहे हैं।


पुलिस से करनी पड़ी जद्दोजहद


महीने का आखिरी सप्ताह किसी भी कार्यालय का सबसे अहम सप्ताह होता है। इसी सप्ताह में लोगों के वेतन का निर्धारण होता है और कर्मचारियों के खाते में वेतन भेजा जाता है। इसी क्रम में रेलवे के लेखा विभाग के कर्मचारियों को मंगलवार को पुलिस से काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। लेखा विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें कम से कम 2000 लोगों का वेतन बनाना है। अगर समय पर नहीं बना तो वेतन नहीं पहुंचेगा। घर से ऑफिस जाने के लिए निकला तो पुलिस ने रोक दिया। बताने के बाद भी नहीं जाने दिया और बुरी तरह से जलील भी किया।


सुनिए इनकी पीड़ा


हमें सुबह ही बुला लिया गया। कहा गया कि एक-एक कर लोग फील्ड में जाएं। जब न ट्रेन चल रही है और न ही रोड की कोई सेवा तो हम कैसे जाएं। यह सब बताने के बाद भी हमे बुलाया जा रहा और काम के लिए दबाव बनाया जा रहा है।


- भगवंत पाण्डेय, रेलकर्मी


हमे काम करने में कोई दिक्क्त नहीं है। हम हर तरह का काम करने के लिए तैयार हैं। एक साथ सभी को बुला दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि दूरी बनाकर रहें लेकिन छोटा सा का कार्यालय है कहां से दूरी बन पाएगी। अगर फील्ड में भेजना है तो रेलवे को व्यवस्था करनी चाहिए।


- राजेश्वर सिंह, रेलकर्मी


बोले सीपीआरओ


गुडस ट्रेनों का संचलन हो रहा है। इसलिए जो इससे जुड़े कर्मचारी हैं, उन्हें बुलाया जा रहा है। जिन कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर भेजना है, उनके लिए स्पेशल स्टाफ ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। कर्मचारियों को असुविधा नहीं होगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन से अनुरोध है कि गुड्स ट्रेनों के संचलन से उससे जुड़े कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य स्थल पर जाना पड़ रहा है।