घरों में झूम के बज रही कोरोना वायरस आरती

घरों में झूम के बज रही कोरोना वायरस आरती


अब घरों में कोराना वायरस आरती का पाठ होने लगा। यूट्यूब से प्रचलन में आए कोरोना आरती को घर के बड़े बुजुर्ग पढ़ रहे हैं, गा रहे और बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। नए दौर के युवा गायकों ने इन दिनों अपनी गायिकी को कोरोना वायरस के गीत पर ढाल दिया है और माता के भजनों पर आधारित गीतों को कोरोना वायरस के गीतों को तैयार कर दिया है।


इसके साथ ही युवाओं को ध्यान में रखते हुये नए जमाने के गीतों की तरह कोरोना पर आधारित गीत तैयार किये हैं। इन गीतों को कोरोना वायरस क्या है, यह कैसे फैलता है, इससे कैसे बचा सकता है और क्या करें क्या न करें जैसी बातों को लय और संगीत के साथ समझाया गया है। गीतों के साथ ही इनके वीडियो भी तैयार किये गये हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही दुनिया के तमाम बड़े मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों को हाथ मिलाने से परहेज करते हुये नमस्ते करते हुये दिखाया गया है।


कोरोना वायरस को टाटा बाय-बाय बोलिये : यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जो कोरोना आरती वायरल हो रही हैं। उनमें कोरोना वायरस ने देश-विदेश में मचा दिया हाहाकार, जनता रहो सावधान, सुनो जी जनता सुनो जवान, हाथ जोड़कर बोलिये हाथ मिलाना छोड़िये, कोरोना वायरस को मिलकर टाटा बाय-बाय बोलिये, कोरोना वायरस को मिलकर मार भगाना है... जैसे गीत प्रचलित हो रहे हैं।


इसके साथ ही गोरखपुर के लोकप्रिय लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने सजग रहिये ए भईया आई बा कोरोना, चीन से चलकर पहुंच गईल बा दुनिया के कोना-कोना गीत भी जागरूकता फैला रहा है। यूट्यूब पर हिन्दी के साथ ही मारवाड़ी, गुजराती, राजस्थानी कोरोना आरती भी यूट्यूब पर मौजूद हैं।


बॉक्स


आरती बता रही बीमारी के लक्षण


सर्दी खांसी नाक का बहना श्वसन प्रक्रिया में हो परेशान... ऐसा इनका मुख्य है लक्षण....डरो नहीं रहो सावधान...सावधानी ही सबकी सुरक्षा... आरती की ये लाइनें कोरोना बीमारी के लक्षणों को भी बता रही है। गाने के बोल से इस बीमारी और इसके लक्ष्णों को बताया गया है। आरती में गीत की भयावहता बताने के साथ ही इससे नहीं डरने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।


कोट


कोरोना पर जागरूक करता भोजपुरी गीत बनाया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। कोरोना से बचाव और जागरू ही सबसे महत्वपूर्ण है। प्रेरक गीत गाने से हिम्मत बढ़ती है और लड़ने का हौसला मिला है।


- राकेश श्रीवास्तव, लोकगायक


मेरी दादी मोबाइल पर हमेशा से आरती और कई भक्ति गीत सुनती रहती हैं। मंगलवार को उनके भी मोबाइल पर कोरोना आरती बज रही थी। दादी ने कोरोना आरती घर में मौजूद सभी को सुनाया भी।